Advertisement
25 March 2025

कामरा नहीं झुकेंगे, हमारा डीएनए एक जैसा है: संजय राउत

शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा किसी के सामने झुकेंगे नहीं।

राउत ने यह बात एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना द्वारा मुंबई में रिकार्ड किये गए एक शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पर कटाक्ष करने को लेकर 36 वर्षीय कॉमेडियन पर निशाना साधे जाने के बाद कही।

राउत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं कामरा को जानता हूं। उनका और मेरा डीएनए एक जैसा है। वह एक योद्धा हैं। वह माफी नहीं मांगेंगे। अगर आपको उनके खिलाफ कार्रवाई करनी है, तो आपको कानूनी कदम उठाने होंगे।’’

महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा, ‘‘कामरा और राउत का डीएनए एक जैसा हो सकता है। वह (कामरा) पागल है और यह व्यक्ति (राउत) भी पागल है।’’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधान पार्षद (एमएलसी) परिणय फुके ने दावा किया कि कांग्रेस "या अन्य दल" कामरा का समर्थन कर रहे हैं। राउत की डीएनए टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर फुके ने कहा, ‘‘उनका डीएनए एक जैसा होगा क्योंकि बदमाशों का डीएनए एक जैसा होता है।’’

Advertisement

कामरा ने कहा है कि वह शिंदे के बारे में अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने मुंबई में उस स्थान पर तोड़फोड़ की आलोचना की जहां कॉमेडी शो की रिकॉर्डिंग की गई थी।

‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कामरा (36) ने अपने ‘शो’ में शिंदे के राजनीतिक करियर पर कटाक्ष करके महाराष्ट्र में बड़ा राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है।

रविवार की रात शिवसेना के सदस्यों ने खार स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की, जहां कामरा का शो हुआ था, साथ ही उस होटल में भी तोड़फोड़ की जिसके परिसर में यह क्लब स्थित है।

पुलिस ने सोमवार को शिवसेना के कार्यकर्ता राहुल कनाल और 11 अन्य को शो स्थल पर तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। स्थानीय अदालत ने उन्हें उसी दिन जमानत दे दी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Kunal Kamra, Eknath Shinde, Kunal Kamra controversy, Devendra Fadnavis, Sanjay Raut
OUTLOOK 25 March, 2025
Advertisement