Advertisement
18 November 2024

कंगना ने बताया कब रिलीज होगी इमरजेंसी, इस दिन फिल्म देगी सिनेमाघरों में दस्तक

कंगना रनौत की विवादित फिल्म इमरजेंसी की नई रिलीज़ डेट का ऐलान हो गया है। यह फिल्म अब 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। कंगना ने सोमवार सुबह सोशल मीडिया पर इसका पोस्टर शेयर किया।

पोस्टर में कंगना इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आ रही हैं। साथ ही, फिल्म में विशाल नायर संजय गांधी, अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी और मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के किरदार में दिखेंगे।

कंगना ने कैप्शन में लिखा, "17 जनवरी 2025 – देश की सबसे शक्तिशाली महिला और भारत की किस्मत बदलने वाले पल की महागाथा। #Emergency – केवल सिनेमाघरों में।" यह रिलीज़ डेट गणतंत्र दिवस से एक हफ्ते पहले है। हालांकि, अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स पहले ही गणतंत्र दिवस वीकेंड के लिए बुक हो चुकी है।

Advertisement

फिल्म इमरजेंसी कई विवादों में घिरी रही है। यह फिल्म 1975-77 के आपातकाल पर आधारित है, जिसे तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने लागू किया था। फिल्म को कुछ सिख संगठनों की आपत्तियों का सामना करना पड़ा, जिसके चलते सेंसर बोर्ड ने फिल्म का सर्टिफिकेट वापस ले लिया।

फिल्म की रिलीज़ पहले 5 सितंबर 2024 तय थी, लेकिन विवादों और सर्टिफिकेशन में देरी के कारण इसे टालना पड़ा। कंगना ने तब ANI को बताया था, "यह फिल्म मैंने बड़ी मेहनत और बड़े बजट पर बनाई है। मुझे फिल्म इंडस्ट्री से कोई सपोर्ट नहीं मिला। रिलीज़ में देरी से सभी को भारी नुकसान हो रहा है। सेंसर बोर्ड को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और जल्द फिल्म को रिलीज़ करना चाहिए।"

फिल्म को ज़ी स्टूडियो और कंगना की कंपनी मणिकर्णिका फिल्म्स ने को-प्रोड्यूस किया है। यह कंगना के निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म है। इससे पहले वह 2019 में मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी का निर्देशन कर चुकी हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Kangana Ranaut, Emergency movie, new release date, Indira Gandhi, Sanjay Gandhi, Emergency, political thriller
OUTLOOK 18 November, 2024
Advertisement