Advertisement
04 January 2025

कर्नाटक: भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया गोशाला योजना बंद करने का आरोप

कर्नाटक में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस सरकार पर राज्य में गायों की रक्षा के उद्देश्य से शुरू की गई 'गोशाला' योजना पर कथित रूप से रोक लगाने का आरोप लगाया है।

पूर्व की भाजपा सरकार के दौरान शुरू की गई इस योजना के तहत राज्य भर में 35 गोशालाओं को मंजूरी दी गई थी।

भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार इस पहल को खत्म कर रही है।

भाजपा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "गाय की रक्षा करना इस भूमि की संस्कृति की रक्षा करने जैसा है। कांग्रेस सरकार ने भाजपा द्वारा शुरू की गई उस योजना को नकार दिया है जिसमें सभी जिलों में एक गौशाला खोलने का प्रावधान था।"
Advertisement

मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए पार्टी (कांग्रेस) ने दावा किया कि पर्याप्त गायों की कमी के कारण गोशालाएं बंद की जा रही हैं।

भाजपा ने कहा, "गोशालाओं में गायों का न होना तो बस एक बहाना है। अगर इरादा नेक होता तो ये सुविधाएं पहले ही सक्रिय रूप से काम कर रही होतीं। हम कांग्रेस सरकार से गोशालाओं के संरक्षण और विकास की प्रतिबद्धता की उम्मीद कैसे कर सकते हैं, जो हमेशा गोमांस खाने वालों के बारे में चिंता करती है?"

भाजपा ने इस कथित कदम की निंदा करते हुए कहा कि इससे करोड़ों गोभक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं।

हालांकि सिद्धरमैया सरकार ने स्पष्ट रूप से बताया है कि गोशाला योजना को समाप्त करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद बृहस्पतिवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री एच के पाटिल ने कहा कि मंत्रिमंडल ने मौजूदा 14 गोशालाओं को सशक्त करने के लिए प्रशासनिक मंजूरी भी दे दी है।

पाटिल के अनुसार 35 नई गोशालाओं पर काम शुरू हो चुका है जिनमें से 14 का काम पूरा हो चुका है। सरकार मौजूदा गोशालाओं को चुस्त दुरुस्त करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP on gaushala schemes, Gaushala scheme shut, Karnataka politics, CM siddaramaiah, BJP, Congress
OUTLOOK 04 January, 2025
Advertisement