Advertisement
11 September 2022

कर्नाटक: प्रवीण नेत्तर हत्याकांड के आरोपी का भाई गिरफ्तार

ANI

प्रवीण नेत्तर हत्याकांड के एक आरोपी के भाई को रविवार को सुलिया में गिरफ्तार कर लिया गया। दक्षिण कन्नड़ पुलिस ने कहा कि हत्या के मामले में आरोपी शफीक के छोटे भाई सफीद को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बेल्लारे के एक स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता प्रशांत राय ने शिकायत की थी कि सफ्रीद ने उसे फोन किया था, जिसके दौरान बाद में उसे गाली दी गई और उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।

सफ्रीद एसडीपीआई कार्यकर्ता बताया जाता है। सूत्रों ने बताया कि उसके पिता इब्राहिम मृतक नेत्तर के पोल्ट्री फार्म में सफाई का काम करते थे। शनिवार को जब राय अपनी शिकायत दर्ज कराने गए तो 100 से अधिक हिंदू कार्यकर्ता थाने के पास जमा हो गए थे, जिससे कुछ समय के लिए तनाव व्याप्त था।

Advertisement

बीजेपी युवा विंग के नेता प्रवीण नेत्तर की 26 जुलाई को बेल्लारे में उनकी मुर्गी की दुकान के पास बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: KArnataka, arrest, Parveen Netter, BJP
OUTLOOK 11 September, 2022
Advertisement