Advertisement
12 November 2024

कर्नाटक सरकार ने किया अभूतपूर्व काम, जयराम रमेश ने कहा- लोग कांग्रेस के लिए वोट करेंगे

कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि कर्नाटक में उसकी सरकार ने अपने वादे पूरे किए हैं और लोगों के जीवन में समृद्धि लेकर आयी है. साथ ही उसने विश्वास जताया कि लोग आगामी उपचुनावों में पार्टी को वोट देंगे. कांग्रेस के महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि मई 2023 में पार्टी पांच गारंटी के साथ कर्नाटक के लोगों के पास गयी थी जो राज्य के लोगों को समृद्धि, समानता एवं न्याय हासिल करने में मदद करेंगी.

उन्होंने दावा किया कि अपने 18 महीने के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार ने अभूतपूर्व पैमाने पर काम किया है. रमेश ने गारंटियों का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘गृह लक्ष्मी’ के तहत कर्नाटक में 1.22 करोड़ महिलाओं के बैंक खातों में 25,407 करोड़ रुपये की वार्षिक निधि भेजी गयी.

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अन्न भाग्य के तहत 4.08 करोड़ नागरिकों के बैंक खातों में 8,433 करोड़ रुपये की वार्षिक निधि भेजी गयी क्योंकि ‘नॉन-बायलॉजिकल’ प्रधानमंत्री की सरकार ने भारतीय खाद्य निगम को कर्नाटक सरकार को चावल बेचने की अनुमति देने से इनकार कर दिया.’’

Advertisement

उन्होंने कहा कि ‘गृह ज्योति’ के तहत 1.64 करोड़ परिवारों को 200 यूनिट निशुल्क बिजली देने के लिए 9,455 करोड़ रुपये की वार्षिक निधि दी गयी. कांग्रेस नेता ने कहा कि शक्ति निशुल्क बस यात्रा के तहत कर्नाटक की महिलाओं ने मई 2023 से अब तक 320 करोड़ से अधिक निशुल्क बस यात्राओं का लाभ उठाया जिस पर 7,310 करोड़ रुपये का खर्च आया

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Karnataka assembly election, Karnataka politics, Jairam Ramesh, BJP, Congress
OUTLOOK 12 November, 2024
Advertisement