अधिकारियों ने बताया कि पुलिस महानिदेशक आलोक मोहन को सौंपी गई शिकायत में कृष्णा ने मैसुरु के लोकायुक्त के पूर्व पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुजीत पर भी इस साल जुलाई में दस्तावेजों को स्थानांतरित करने में मंत्री के साथ ‘‘साठगांठ’’ करने का आरोप लगाया।
शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि जब एमयूडीए घोटाला सामने आया था तब तत्कालीन मैसुरु लोकायुक्त एसपी सुजीत ने शहरी विकास मंत्री को कथित तौर पर सतर्क किया था जिसके बाद मंत्री हेलीकॉप्टर से मैसुरु पहुंचे और घोटाले से संबंधित महत्वपूर्ण फाइल एवं दस्तावेज ले गए।
सुजीत ने इन फाइल को स्थानांतरित करने में मंत्री की कथित तौर पर मदद की थी।
लोकायुक्त पुलिस ने अदालत के आदेश के बाद एमयूडीए भूखंड आवंटन मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य लोकायुक्त की एक हालिया प्राथमिकी का संज्ञान लेते हुए सिद्धरमैया, उनकी पत्नी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ एमूयडीयू भूमि आवंटन मामले के संबंध में धन शोधन का मामला दर्ज किया है।