Advertisement
20 May 2024

कश्मीर: मतदान केंद्र से भाई की आतंकवादी से अपील, "हथियार छोड़ दो, परिवार के पास लौट आओ"

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सोमवार को लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी के भाई ने उससे आत्मसमर्पण करने की अपील की। रउफ अहमद लोन लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय आतंकवादी उमर लोन का भाई है। उमर लोन आतंकवाद से संबंधित कई मामलों में वांछित है।

रउफ लोन ने उत्तर कश्मीर जिले के पट्टन में संवाददाताओं से कहा, ''मतदान मेरा अधिकार है, इसलिए मैंने अपना वोट डाला। मैं सभी से अपना वोट डालने की अपील करता हूं क्योंकि वोट से ही विकास कार्य होंगे। मतदान केंद्रों पर जरुर आएं। अपना वोट बर्बाद न करें।

रउफ ने स्याही वाली उंगली दिखाकर अपने भाई से हथियार छोड़ने और अपने परिवार के पास लौटने की अपील की।

Advertisement

रउफ ने कहा, ''मैं अपने भाई उमर से आत्मसमर्पण करने की अपील करता हूं। अगर वह ऐसा करता है, तो यह बहुत अच्छा होगा। वह अपनी मां और परिवार के पास लौट आए।''

इस साल अप्रैल में उमर की मां ने भी उससे सेना के सामने आत्मसमर्पण करने की अपील की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jammu Kashmir voting, Terrorism in Kashmir, Kashmir in peace, Loksabha election 2024, Election commission
OUTLOOK 20 May, 2024
Advertisement