Advertisement
08 January 2025

केजरीवाल का दावा, भाजपा के ‘पंडित प्रकोष्ठ’ के कुछ सदस्य आप की ‘सनातन सेवा समिति’ में शामिल हुए

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दावा किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘पंडित प्रकोष्ठ’ के कुछ सदस्य उनकी पार्टी की ‘सनातन सेवा समिति’ में शामिल हुए हैं।

दिल्ली विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी।

केजरीवाल ने प्रेस वार्ता में कहा कि आप में शामिल होने के लिए भाजपा के पंडित प्रकोष्ठ को छोड़ने वालों में विजय शर्मा, जितेंद्र शर्मा, बृजेश शर्मा, मनीष गुप्ता, दुष्यंत शर्मा और उदयकांत झा शामिल हैं।

इस अवसर पर मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज सहित पार्टी के कई नेता शामिल थे।
Advertisement

सोमवार को आप प्रमुख ने घोषणा की थी कि अगर उनकी पार्टी दिल्ली में एक बार फिर सत्ता में आती है तो वह ‘पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना’ शुरू करेगी। उन्होंने मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा के ग्रंथियों को 18,000 रुपये मासिक भत्ता देने का वादा किया।

नए सदस्यों का स्वागत करने के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि हमने शिक्षा और स्वास्थ्य क्रांति शुरू की और अब हम अपने पुरोहितों के लिए भी यह क्रांति शुरू कर रहे हैं।’’

उन्होंने आगे दावा किया कि आम आदमी पार्टी भाजपा के विपरीत अपने सभी वादे पूरे करती है। उन्होंने कहा, ‘‘हम इन पुजारियों के मार्गदर्शन में अपने पुजारियों को वादे के अनुसार 18,000 रुपये प्रदान करेंगे।’’

आगामी चुनाव आप के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा है क्योंकि वह दिल्ली में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Arvind kejriwal, BJP pandit cell, Sanatan Seva Samiti, delhi assembly election
OUTLOOK 08 January, 2025
Advertisement