Advertisement
26 February 2025

किरण चौधरी ने भूपेंद्र हुड्डा पर तंज कसा, "जब तक बाप-बेटा कांग्रेस में हैं, पार्टी आगे नहीं बढ़ सकती"

राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा नेता किरण चौधरी ने बुधवार को कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें भाजपा में लाने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह पहले से ही भाजपा के लिए काम कर रहे हैं।

 
भिवानी में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में किरण चौधरी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया और अब पार्टी के ‘‘खत्म’’ होने के पूरे आसार हैं।
 
 उन्होंने दावा किया कि निकाय चुनावों में भाजपा पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज करेगी।

हुड्डा के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर तंज कसते हुए चौधरी ने कहा, ‘‘हुड्डा तो शुरू से हमारे (भाजपा के) साथ हैं और हमारा ही काम कर रहे हैं। इसके लिए मैं उनका आभार जताती हूं।’’

हुड्डा के नेता प्रतिपक्ष बनने की संभावनाओं पर टिप्पणी करते हुए भाजपा नेता ने आरोप लगाया, ‘‘जब तक बाप-बेटा (भूपेंद्र और दीपेंद्र हुड्डा) कांग्रेस में बैठे हैं, तब तक पार्टी उभरने नहीं वाली। ऐसे नेताओं की वजह से ही कांग्रेस खत्म हो रही है।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Kiran Chaudhry, Bhupendra Hudda, Hudda family, Haryana, Congress, BJP
OUTLOOK 26 February, 2025
Advertisement