जानें कौन हैं गोविंदास कॉन्थोजम, जिन्होंने बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किलें, पार्टी की उम्मीदों पर फिरा पानी
विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ही कांग्रेस को मणिपुर में तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंदास कॉन्थोजम ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, आज यानि मंगलवार को पार्टी के कम से कम 8 विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
कॉन्थोजम विष्णुपुर सीट से 6 बार विधायक रह चुके हैं। कॉन्थोजम को दिसंबर 2020 में मणिपुर इकाई का प्रमुख बनाया गया था। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कोंथुजाम ने एम ओकेंद्रो का स्थान लिया था। वेणुगोपाल ने कहा था कि पार्टी ओकेंद्रों के योगदान की सराहना करती है। कोंथुजाम मणिपुर विधानसभा के सदस्य और सदन में पार्टी के मुख्य सचेतक भी रहे हैं।
बता दें कि यह कांग्रेस के लिए जहां बड़ा झटका है। वहीं भाजपा के लिए बेहद फायदेमंद है। ऐसे में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह सत्ता दोबारा हासिल करने की कोशिश करेंगे। जबकि राज्य में कांग्रेस के सामने नई चुनौतियां खड़ी हो गई हैं।