Advertisement
13 June 2024

भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कुमारी सैलजा का प्रहार, कहा: पार्टी उपयुक्त फीडबैक के अभाव में नहीं जीत पायी सभी सीट

कांग्रेस महासचिव और सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि अगर आलाकमान को उचित फीडबैक दिया गया होता और ‘‘स्वार्थ की राजनीति’’ नहीं की गई होती तो पार्टी हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल कर सकती थी.

सैलजा ने हुड्डा का नाम लिए बगैर यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हरियाणा की जनता का जो मूड था, अगर आलाकमान को उचित फीडबैक दिया गया होता और स्वार्थ की राजनीति नहीं की गई होती, अगर टिकटों का मूल्यांकन योग्यता के आधार पर किया गया होता तो मुझे यकीन है कि हम सभी 10 सीटों पर जीत हासिल कर लेते.’’

उन्होंने करनाल में भी मीडिया को संबोधित किया. सैलजा ने कहा, "जब तक 'मैं और मेरा' की मानसिकता रहेगी, तब तक पार्टी कार्यकर्ताओं को नुकसान होगा, राज्य को नुकसान होगा."

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bhupendra Singh Hudda, Kumari Shailja, Haryana, Loksabha election 2024, Haryana congress
OUTLOOK 13 June, 2024
Advertisement