Advertisement
05 June 2024

लोस चुनाव नतीजे: गुजरात के 265 में से 215 उम्मीदवारों की जमानत जब्त

गुजरात की 26 में से 25 सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाले 265 में से 215 उम्मीदवार अपनी ज़मानत तक नहीं बचा पाए। इनमें मायावती नीत बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सभी 24 प्रत्याशी भी शामिल हैं।

 गुजरात के संयुक्त निर्वाचन अधिकारी अशोक पटेल ने कहा कि निर्वाचन आयोग के नियमों के मुताबिक, उम्मीदवारों को अपनी ज़मानत राशि वापस पाने के लिए निर्वाचन क्षेत्र में डाले गए कुल मतों का कम से कम छठा हिस्सा प्राप्त करना होता है। ज़मानत राशि सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 25 हजार रुपये जबकि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के प्रत्याशियों के लिए 12,500 रुपये है।

उन्होंने कहा, “ यदि कोई उम्मीदवार एक निर्वाचन क्षेत्र में डाले गए कुल वैध मतों का छठा हिस्सा या 16.67 प्रतिशत मत हासिल करने में विफल रहता है, तो नामांकन दाखिल करने के समय निर्वाचन आयोग को जमा की गई ज़मानत जमा राशि जब्त कर ली जाती है।”

भाजपा ने सूरत सीट निर्विरोध जीत ली थी। इसके बाद 25 शेष सीट पर चुनाव हुआ था जहां 265 उम्मीदवार खड़े थे। राज्य में सात मई को मतदान हुआ था और चार जून को नतीजे घोषित किए गए।

Advertisement

आयोग द्वारा साझा किए गए आंकड़े बताते हैं कि 25 निर्वाचन क्षेत्रों में से प्रत्येक में औसतन नौ से 13 लाख वोट पड़े। इसके तहत कम से कम 1.5 लाख वोट हासिल करने में विफल रहने पर उम्मीदवार की ज़मानत राशि जब्त कर ली गई।

आंकड़ों से पता चलता है कि 50 उम्मीदवारों को छोड़कर शेष 215 उम्मीदवारों की ज़मानत जब्त हो गई क्योंकि सभी निर्वाचन क्षेत्रों में उनके वोट की संख्या 20,000 से कम थी। इन 50 में विजेता और उनके निकटतम प्रत्याशी शामिल हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, ज़मानत जब्त कराने वाले 215 उम्मीदवारों में से 118 निर्दलीय हैं।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 24 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और उसके सभी प्रत्याशियों की ज़मानत जब्त हो गई। कई सीट पर तीसरा स्थान हासिल करने के बावजूद बसपा का कोई भी उम्मीदवार 20 हजार से ज्यादा वोट हासिल नहीं कर सका।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Gujarat loksabha election, Loksabha election result, Candidate lost their deposits, BJP, Congress
OUTLOOK 05 June, 2024
Advertisement