Advertisement
17 November 2022

मध्यप्रदेश: कमलनाथ के मंदिरनुमा केक काटने पर विवाद, शिवराज ने बताया "हिंदुओं का अपमान"

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ के जन्मदिन समारोह के लिए तैयार किए गए हनुमान की तस्वीर वाले 'मंदिर के आकार' के जन्मदिन के केक को लेकर बुधवार को विवाद खड़ा हो गया।


सोशल मीडिया पर उत्सव का एक वीडियो सामने आने के बाद, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे "हिंदुओं का अपमान" करार दिया।

नाथ के अपने गृहनगर छिंदवाड़ा के तीन दिवसीय दौरे के दौरान, उनके समर्थकों ने उनका जन्मदिन मनाया, जो 18 नवंबर को पड़ता है।

Advertisement

वीडियो में, खुद को "हनुमान-भक्त" (हनुमान का भक्त) कहने वाले नाथ केक के साथ दिखाई दे रहे हैं।

जाहिर तौर पर मंगलवार शाम छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर जश्न मनाया गया।

बुधवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों द्वारा इस बारे में पूछे जाने पर चौहान ने कहा, “कांग्रेस राम मंदिर के खिलाफ थी। अब वो सिर्फ वोट के लिए हनुमान जी को याद करते हैं... केक पर हनुमान जी की तस्वीर लगाते हैं और फिर उसे काटते हैं. यह हिंदू धर्म और सनातन परंपरा का अपमान है।”

राज्य के एक और मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने ट्वीट किया,
खुद को भगवान से बड़ा समझते हैं कमलनाथ। मंदिर की आकृति का केक बनाकर उसे काटना बहुत आपत्तिजनक है।कमलनाथ जी को देश से माफी मांगनी चाहिए और तुरंत हमारे देवी-देवताओं का अपमान करने के लिए अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।"

संपर्क करने पर एमपी कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि उन्हें इस विवाद की जानकारी नहीं है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: temple-shaped birthday cake, Hanuman, Madhya Pradesh Congress, Kamal Nath
OUTLOOK 17 November, 2022
Advertisement