Advertisement
01 August 2024

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: सीट बंटवारे व अन्य मुद्दों को लेकर एमवीए की सात अगस्त को बैठक

प्रतीकात्मक तस्वीर

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे व अन्य मुद्दों पर चर्चा को लेकर विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) की सात अगस्त को एक बैठक होगी। एमवीए के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी।

कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता बालासाहेब थोराट ने बुधवार शाम को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि बैठक में सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर मानदंडों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने एक बयान मे कहा, ''सीटों की अदला-बदली भी संभव है क्योंकि जीतने वाले उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जाएगा।''

थोराट ने यह भी बताया कि उन्होंने ठाकरे के साथ चुनावी रैलियों की योजना पर चर्चा की है। एमवीए में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) शामिल हैं। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव इस साल अक्टूबर में होने की संभावना है।

इस बीच, कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला एमवीए की बैठक से पहले पार्टी के राज्य नेताओं से मिलने के लिए तीन अगस्त से मुंबई का दो दिवसीय दौरा करेंगे। कांग्रेस ने एमवीए से चर्चा को लेकर राज्य के नेताओं की एक समिति गठित की है और चेन्निथला के साथ इस समिति के सदस्यों की चार अगस्त को बैठक होगी।

Advertisement

हाल मे हुए लोकसभा चुनावों में, एमवीए ने राज्य की 48 संसदीय सीटों में से 30 पर जीत हासिल की थी तथा एकमात्र निर्दलीय सांसद विशाल पाटिल के एमवीए मे शामिल होने के बाद राज्य में विपक्षी सांसदों की संख्या 31 हो गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Maharashtra assembly election, MVA, Congress, NCP SP, Shivsena, MVA seat sharing
OUTLOOK 01 August, 2024
Advertisement