Advertisement
04 March 2025

मुश्किल में महाराष्ट्र सरकार? राकांपा(एसपी) लाएगी विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाएगी

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार)के नेता जयंत पाटिल ने मंगलवार को कहा कि विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस लाएगी, क्योंकि बजट सत्र के दौरान धनंजय मुंडे के मंत्री पद से इस्तीफे के बारे में विधानसभा को सूचित नहीं किया गया।

एमवीएम में घटक शरद पवार नीत राकांपा (एसपी) के प्रदेश अध्यक्ष पाटिल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह सदन के विशेषाधिकार हनन का मामला है। इस तरह के घटनाक्रम की घोषणा पहले विधानमंडल में की जानी चाहिए थी। हम विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएंगे।

विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) में राकांपा(एसपी)के अलावा कांग्रेस और उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (उबाठा) शामिल हैं।

राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे ने मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। कुछ दिन पहले ही उनके करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले में मास्टरमाइंड बताया गया था।

Advertisement

बीड के मसाजोग गांव के सरपंच देशमुख को पिछले साल नौ दिसंबर को कथित तौर पर अगवा कर यातना दी गई थी और बाद में उनकी हत्या कर दी गई थी। इस घटना को अंजाम इसलिए दिया गया था क्योंकि उन्होंने जिले में एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर की जा रही जबरन वसूली के प्रयास को विफल करने की कोशिश की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Beed violence, BJP, Congress, Dhannjay Munde, NCP SP, Privilege violation motion
OUTLOOK 04 March, 2025
Advertisement