Advertisement
06 December 2024

महाराष्ट्र के नेताओं ने आंबेडकर को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी, चैत्यभूमि पर लोगों की भीड़ उमड़ी

महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत विभिन्न नेताओं ने शुक्रवार को डॉ. बी आर आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

लाखों लोग मुंबई के दादर इलाके में शिवाजी पार्क में स्थित आंबेडकर के स्मारक ‘चैत्यभूमि’ पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उनकी पुण्यतिथि को ‘महापरिनिर्वाण दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने चैत्यभूमि पर उन्हें पुष्पांजलि दी। इस दौरान उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी मौजूद थे।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महान दूरदर्शी, ज्ञान के सागर, भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।’’
Advertisement

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि आंबेडकर भारतीय संविधान के निर्माता थे जिन्होंने आधुनिक भारत की नींव रखी।

वहीं, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा कि आंबेडकर ने भारत का संविधान बनाया जिसने मानवीय मूल्यों की नींव रखी।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने पूरी मानव जाति को एकता, समानता, भाईचारा और न्याय सिखाया। हम बाबासाहेब के विचारों को अपनाकर सभी को समान न्याय और विकास की यात्रा में आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा, ‘‘डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने सामाजिक भेदभाव को मिटाने में अमूल्य योगदान दिया और श्रमिकों तथा महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी। महापरिनिर्वाण दिवस पर आधुनिक भारत के निर्माता को कोटि-कोटि नमन।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Chaityabhoomi, Ambedkar death anniversary, Bhimrao Ambedkar, Maharashtra, Devendra Fadnavis
OUTLOOK 06 December, 2024
Advertisement