महाराष्ट्र: शिवसेना के बागी विधायक बालाजी किणीकर को मिली जान से मारने की धमकी, शिकायत दर्ज
अंबरनाथ विधायक बालाजी किणीकर जो एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना विधायकों के बागी खेमे के साथ हैं,उनको जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद जांच शुरू की गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
दिन में पहले ठाणे जिले के अंबरनाथ में किणीकर के कार्यालय में गुमनाम पत्र प्राप्त हुआ था।
एक पुलिस अधिकारी ने पत्र के हवाले से कहा कि पत्र में आरोप लगाया गया है कि किणीकर अंबरनाथ में शिवसैनिकों को 'परेशान' कर रहा है और इसलिए एक दिन उसे मार दिया जाएगा। .
पत्र प्राप्त करने वाले किनिकर के निजी सहायक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसकी जांच की जा रही है।
इस बीच, अंबरनाथ में किणीकर को "विश्वासघाती" बताते हुए पोस्टर भी सामने आए हैं।
गौरतलब है कि शिवसेना के असंतुष्ट विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में पार्टी के बागी विधायक तथा निर्दलीय विधायकों का एक समूह बुधवार को दोपहर में विमान से महाराष्ट्र के एक पड़ोसी राज्य के लिए रवाना होगा।
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। ये विधायक 22 जून से यहां एक होटल में डेरा डाले हुए हैं।