Advertisement
01 August 2022

महाराष्ट्र: संजय राउत के भाई बोले- गिरफ्तारी का करेंगे विरोध, शिवसेना हमारे साथ

शिवसेना सांसद संजय राउत के विधायक भाई सुनील राउत ने सोमवार को कहा कि शिवसेना कार्यकर्ता प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पार्टी सांसद संजय राउत की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना राउत परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।

विक्रोली से शिवसेना विधायक ने पीटीआई को बताया, "शिवसेना और उद्धव जी हमारे साथ मजबूती से खड़े हैं। हमारी कानूनी लड़ाई (संजय राउत की गिरफ्तारी पर) शुरू हो गई है।"

Advertisement

बता दें कि ईडी ने संजय राउत को उनके आवास पर तलाशी के बाद मुंबई की एक 'चॉल' के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रविवार देर रात गिरफ्तार किया, इस दौरान 11.5 लाख रुपये नकद भी जब्त किए गए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Shiv Sena, Sanjay Raut, Enforcement Directorate (ED), Sunil Raut
OUTLOOK 01 August, 2022
Advertisement