ममता बनर्जी का सरकार पर बड़ा हमला, "महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ’ बन गया है"
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को दावा किया कि हाल में हुई भगदड़ की घटनाओं के मद्देनजर महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ’ बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस महाकुंभ में मरने वालों की वास्तविक संख्या को छिपाया गया है।
बनर्जी ने मुस्लिम लीग से उन्हें जोड़ने के आरोपों का जवाब देते हुए ऐसी टिप्पणियों की कड़ी निंदा की। बनर्जी ने कहा, ‘‘मुझ पर मुस्लिम लीग का सदस्य होने का आरोप लगाया गया। मैं इन निराधार आरोपों की कड़ी निंदा करती हूं।’’
धर्मनिरपेक्षता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं धर्मनिरपेक्षता, सह-अस्तित्व और सभी समुदायों के विकास में विश्वास करती हूं।’’
बांग्लादेशी चरमपंथियों से अपने संबंधों के आरोपों को खारिज करते हुए बनर्जी ने भाजपा को सबूत पेश करने की चुनौती दी। उन्होंने कहा, ‘‘अगर भाजपा यह साबित कर दे कि मेरा बांग्लादेश के आतंकवादियों या कट्टरपंथियों से कोई संबंध है, तो मैं इस्तीफा दे दूंगी।’’
बनर्जी ने बांग्लादेश में अशांति के बावजूद बंगाल में शांति बनाए रखने का श्रेय अपनी सरकार को दिया। उन्होंने कहा, ‘‘बांग्लादेश में अशांति के बावजूद, हमारी सरकार की वजह से ही बंगाल में शांति और सद्भाव कायम है।’’