14वें राष्ट्रपति होंगे रामनाथ कोविंद, कहा- समाज और देश के लिए सेवा भाव मुझे यहां तक ले आया
जीत के बाद रामनाथ कोविंद ने कहा, “इस पद की गरिमा बनाए रखना मेरा पहला लक्ष्य है, संविधान की मर्यादा को बनाए रखना मेरा कर्तव्य है। मैं देश के सभी लोगों को नमन करते हुए ये विश्वास दिलाता हूं कि मैं सर्वे भवन्तु सुखिन: के भाव के साथ मैं निरंतर लगा रहूंगा। मैं देश के लोगों का, सभी राजनीतिक दल और आप सभी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं।”
“सभी लोगों ने मुझपर जो विश्वास जताया है उसके लिए सभी का आभारी हूं। मैं चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को शुभकामनाओं के साथ धन्यवाद देता हूं. जिस पद का गौरव डॉ. राजेंद्र प्रसाद, सर्वपल्लि राधाकृष्णन, एपीजे अब्दुल कलाम जी और प्रणब मुखर्जी ने बढ़ाया है, उस पर पद पर रहना मेरे लिए गौरव की बात और जिम्मेदारी का एहसास करा रहा है।”
बचपन की आई याद
कोविंद ने कहा, “आज दिल्ली में सुबह से बारिश हो रही है, ये बारिश का मौसम मुझे मेरे बचपन की याद दिलाता है, जब मैं अपने पैतृक गांव में रहता था घर कच्चा था, मिट्टी की दीवारें थी, फूंस की छत थी तब काफी तेज बारिश होती थी, तो हम सब भाई बहन दीवार के किनारे खड़े होकर बारिश के रुकने का इंतजार करते थे। आज देश में ऐसे कितने ही रामनाथ कोविंद होंगे, जो भीग रहे होंगे कोई खेती कर रहा होगा, शाम को भोजन खाना है इसके लिए प्रबंध कर रहे होंगे मैं उन सभी से कहना चाहता हूं कि परौख गांव का ये रामनाथ कोविंद उनका प्रतिनिधि बनकर जा रहा है।”
उन्होंने कहा “मुझे ये जिम्मेदारी दिया जाना देश के ऐसे हर व्यक्ति के लिए संदेश है जो ईमानदारी और प्रमाणिकता के साथ अपना काम करता है। इस पद पर चुना जाना ना ही मेरा लक्ष्य था और ना ही मैंने सोचा था। लेकिन अपने समाज और देश के लिए अथक सेवा भाव मुझे यहां तक ले आया है, यही सेवा भाव का ही नतीजा है।”
राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना गुरूवार सुबह 11 बजे से चल रही थी। रामनाथ कोविंद को जीत के लिए 5,52,243 वोट चाहिए थे जो उन्होंने हासिल कर लिए हैं। रामनाथ को कुल 702044 वोट मिले। रामनाथ कोविंद को कुल वोट 10,98903 में से 702044 मिले हैं जबकि मीरा कुमार को 367314 वोट मिले। इस तरह कोविंद को 65.6 फीसदी वोट प्राप्त हुए तो मीरा कुमार को 34.35% वोट मिले।
- रामनाथ कोविंद को 522 सांसदों ने वोट दिया, वहीं मीरा कुमार को 225 सांसदों ने वोट दिया। 21 सांसदों के वोट को रद्द कर दिया गया। गोवा और गुजरात में एनडीए के पक्ष में क्रॉस वोटिंग में हुई।
- बिहार से मीरा कुमार के मुकाबले कोविंद ही आगे रहे। कोविंद को बिहार से 22490 वोट मिले और मीरा कुमार को 18867 ही वोट मिले।
कुछ प्रमुख राज्यों के मतों का विवरण
गुजरात- रामनाथ कोविंद 132, मीरा कुमार 49
गोवा- रामनाथ कोविंद 25, मीरा कुमार 11
हरियाणा- रामनाथ कोविंद 73, मीरा कुमार 16
हिमाचल प्रदेश- रामनाथ कोविंद 13, मीरा कुमार 37
जम्मू-कश्मीर- रामनाथ कोविंद 56, मीरा कुमार 30
झारखंड- रामनाथ कोविंद 51, मीरा कुमार 26
आंध्र प्रदेश- रामनाथ कोविंद 27,189 वोट मीरा कुमार 0
अरुणाचल प्रदेश - रामनाथ कोविंद 448, मीरा कुमार 24
असम - रामनाथ कोविंद 10,556, मीरा कुमार 460
बिहार - रामनाथ कोविंद 22490, मीरा कुमार 18867
छत्तीसगढ़- कोविंद 6708, मीरा कुमार- 4515
कोविंद के गांव में जश्न
Kanpur: People at village of NDA's presidential candidate #RamNathKovind celebrate and offer prayers in anticipation of his win pic.twitter.com/c2sTHK6OQT
— ANI UP (@ANINewsUP) 20 July 2017
जानकारी के मुताबिक इस बीच कोविंद के कानपुर देहात स्थित गांव में जश्न का माहौल है। लोग एक दूसरे को बधाईयां दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस घर में रामनाथ कोविंद रहा करते थे, उस घर का नाम अब बारातशाला रख दिया गया है। वहां लोग वेलकम लिखकर कोविंद को बधाईयां दे रहे हैं।
राष्ट्रपति चुनाव में पड़े 99% वोट
अभी लोकसभा (543) और राज्यसभा (233) में कुल 776 सांसद हैं। दोनों लोकसभा और राज्यसभा से दो-दो सीट खाली हैं। बिहार के सासाराम से बीजेपी के सांसद छेदी पासवान के पास वोटिंग का अधिकार नहीं था, इस तरह 771 सांसदों को वोट डालना था, लेकिन 768 सांसदों ने ही वोट डाले।