Advertisement
26 April 2017

आप ने ईवीएम पर फोड़ा नगर निगम की हार का ठीकरा

दिल्ली नगर निगम के चुनाव में जनता ने आम आदमी पार्टी को बुरी तरह नकार दिया है। तीनों नगर निगमों में भाजपा को बहुमत मिल गया है। लेकिन इस नाकामी के लिए आम आदमी पार्टी ईवीएम मशीनों को ही दोषी मान रही है।

आम आदमी पार्टी से जुड़े नागेंद्र शर्मा ने ट्वीट किया है कि दिल्ली की सड़कों को साफ किए बगैर दिल्ली एमसीडी में स्वीप! जब मशीन आपके साथ है तो इंसान का क्या महत्व। आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने भी ईवीएम पर सवाल उठाए हैैं। केजरीवाल के इस्तीफे सवाल पर बोले आप नेता आशुतोष, कहा- क्या बिहार में हार के बाद नरेंद्र मोदी ने इस्तीफा दे दिया था? गोपाल राय ने कहा- यह मोदी लहर नहीं, ईवीएम लहर है

गौरतलब है कि पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव में मिली नाकामी का ठीकारा भी आम आदमी पार्टी ने ईवीएम पर फोड़ दिया था। केजरीवाल ने कहा था कि अगर दिल्ली नगर निगम चुुुनाव में पार्टी हार जाती हैै तो वह आंदोलन छेड़ देंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 26 April, 2017
Advertisement