दिल्ली एमसीडी चुनाव: आम आदमी पार्टी ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, यहां देखें पूरी सूची
राजधानी दिल्ली में अगले महीने होने वाले एमसीडी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने स्टार प्रचाराकों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 30 नेताओं को मौका मिला है। इनमें दोनों की राज्यों के मुख्यमंत्रियों अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान सहित कई वरिष्ठ नेताओं को पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मौका दिया है।
एमसीडी चुनावों के लिए जारी हुई स्टार प्रचारकों की सूची में 30 नामों को शामिल किया गया है। इसमें अरविंद केजरीवाल की कैबिनेट में शामिल गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन का नाम शामिल है। इसके साथ ही पूर्व क्रिकेटर और आप के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह भी दिल्ली में प्रचार करते हुए दिखेंगे। वहीं, आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह और राघव चड्ढा को भी इस सूची में जगह दी गई है।
इसके साथ ही 30 स्टार प्रचारकों की सूची में दिल्ली के तमाम विधायकों को भी जगह मिली है। जिनमें आतिशी, दुर्गेश पाठक, दिलीप पांडे और सौरभ भारद्वाज प्रमुख नेता हैं। इसके साथ ही अभी हाल ही में कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले राजेंद्र पाल गौतम को भी स्टार प्रचारकों में जगह दी गई है।
यहां देखें पूरी लिस्ट-