Advertisement
06 May 2024

इंदौर में कांग्रेस की "नोटा" की अपील के बाद मतदान बढ़ाने की कवायद में जुटी भाजपा

इंदौर लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को होने वाले चुनाव की दौड़ से बाहर कांग्रेस की "नोटा" की अपील से सचेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आला नेताओं ने रविवार देर रात अहम बैठक की।

भाजपा नेताओं ने कहा कि यह बैठक इस सीट पर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उपायों पर मंथन के लिए आयोजित की गई थी। पार्टी का इस सीट पर पिछले 35 साल से कब्जा है।

 

कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने इंदौर में पार्टी को तगड़ा झटका देते हुए नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 29 अप्रैल को अपना पर्चा वापस ले लिया और भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद कांग्रेस मतदाताओं से खुलकर अपील कर रही है कि वे भाजपा को सबक सिखाने के लिए ईवीएम पर "नोटा" (उपरोक्त में से कोई नहीं) का बटन दबाएं। राज्य के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी द्वारा लोकसभा चुनाव के प्रबंधन के लिए इंदौर क्लस्टर के प्रभारी बनाए गए जगदीश देवड़ा ने पार्टी के आला नेताओं की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया, "बैठक में चर्चा की गई कि इंदौर लोकसभा क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो।" 

Advertisement

देवड़ा ने कहा कि बीजेपी इंदौर लोकसभा सीट प्रचंड बहुमत से जीतने के लिए लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करेगी। बैठक में शामिल होने के बाद वरिष्ठ बीजेपी नेता व लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा, "बैठक में इस बात पर विचार-विमर्श किया गया कि इंदौर में मतदान का प्रतिशत कैसे बढ़े। हम चाहते हैं कि इंदौर, मतदान में देश की नंबर-1 लोकसभा सीट बने।" भाजपा के स्थानीय कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रदेश के दो कैबिनेट मंत्री-कैलाश विजयवर्गीय और तुलसीराम सिलावट के साथ ही पार्टी के स्थानीय विधायक भी शामिल हुए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress's appeal, "NOTA", Indore, BJP, Increasing Voting
OUTLOOK 06 May, 2024
Advertisement