Advertisement
08 February 2025

दिल्ली चुनाव मतगणना के बीच प्रत्याशियों ने ईश्वर से आशीर्वाद मांगा, जीत की उम्मीद जताई

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतगणना शुरू होने के साथ ही, उम्मीदवारों ने राष्ट्रीय राजधानी में धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर प्रार्थना की और आशीर्वाद मांगा। राजधानी में कड़ी सुरक्षा के बीच 70 विधानसभा सीट पर मतगणना जारी है। नयी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार प्रवेश वर्मा आशीर्वाद के लिए हनुमान मंदिर पहुंचे। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज सरकार बनेगी...चुनाव बाद सर्वेक्षण भी यही संकेत दे रहे थे। मैंने हनुमान जी से दिल्ली में अच्छी सरकार के लिए प्रार्थना की ताकि हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप काम कर सकें।’’

दिल्ली की मुख्यमंत्री एवं कालकाजी से आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार आतिशी ने चुनाव को ‘‘अच्छाई और बुराई, काम और गुंडागर्दी के बीच की लड़ाई’’ बताया। उन्होंने भरोसा जताया कि दिल्ली की जनता आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के शासन मॉडल का साथ देगी। बादली से उम्मीदवार एवं कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भी जीत का भरोसा जताया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने कड़ी मेहनत की और मुझे विश्वास है कि दिल्ली की जनता कांग्रेस को मौका देगी।’’ कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने काली मंदिर पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने देवी काली के दर्शन किए। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों की सेवा करना है। पार्टी ने बहुत मेहनत की और हमने लोगों तथा उनके मुद्दों के लिए चुनाव लड़ा। दिल्ली की जनता जो भी फैसला लेगी, हम उसे स्वीकार करेंगे।’’ आरके पुरम से भाजपा उम्मीदवार अनिल शर्मा ने मतगणना शुरू होने से पहले कालकाजी मंदिर में दर्शन-पूजन किए।

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे शत प्रतिशत भरोसा है कि दिल्ली में, खासकर आरके पुरम में ‘कमल’ (भाजपा का चुनाव चिह्न) खिलेगा। मैंने इसके लिए आशीर्वाद मांगा।’’ पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत शीला दीक्षित की बेटी लतिका दीक्षित ने पार्टी की जीत की उम्मीद जताई। लतिका के भाई संदीप दीक्षित ने कांग्रेस के टिकट पर नयी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ा है।

अपने भाई की सराहना करते हुए लतिका ने कहा, ‘‘उन्होंने (संदीप) साफ-सुथरे तरीके से प्रचार किया, घर-घर जाकर लोगों से संवाद किया। चुनाव इसी तरह लड़ा जाना चाहिए।’’ पटपड़गंज से कांग्रेस के उम्मीदवार अनिल चौधरी ने भी जीत का भरोसा जताया। पटेल नगर से भाजपा के उम्मीदवार राज कुमार आनंद ने मतगणना शुरू होने से पहले झंडेवालान में हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: counting of votes, Delhi election, candidates, blessings from God, hope for victory
OUTLOOK 08 February, 2025
Advertisement