12 March 2017
अमित शाह तय करेंगे मुख्यमंत्रियों के नाम
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों में यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी को बहुमत मिला है। इसी जीत का जश्न मनाने के लिए पीएम आज बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। पीएम ली मेरेडिन होटल से पैदल चलकर बीजेपी दफ्तर आए और उन्होंने यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अपने संबोधन के बाद पीएम ने बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में यूपी के लिए दो पर्यवेक्षकों भूपेंद्र यादव और वैंकेया नायडू का नाम तय किया। यूपी के अलावा उत्तराखंड के लिए नरेंद्र तोमर और सरोज पांडे, मणिपुर के लिए पीयूष गोयल को पर्यवेक्षक बनाया गया है। संसदीय बोर्ड ने मुख्यमंत्री के नाम फैसला करने की अंतिम जिम्मेदारी अमित शाह को दी है। बैठक के प्रारंभ में छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई।