05 March 2021
असम चुनावः बीजेपी ने 70 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, सर्बानंद सोनवाल माजुली और हेमंत बिस्वा जालुकबरी से लड़ेंगे
FILE PHOTO
असम विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शुक्रवार को 70 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की दी है। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनवाल पिछली बार की तरह की माजुली से और हेमंत बिस्वा शर्मा जालुकबरी सीट से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने 11 मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया है। बीजेपी की पहली लिस्ट में 11 एसटी और 4 एससी नेताओं को टिकट मिला है।
राज्य में बीजेपी असम गण परिषद (एजीपी) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है। गठबंधन समझौतों के तहत बीजेपी 92, एजीपी 26 और यूपीपीएल आठ सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
उम्मीदवारों के नामों पर मंथन के लिए गुरुवार को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। इसमें पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।