Advertisement
06 October 2018

2019 के सेमीफाइनल की बिछ गई बिसात, जानिए पांचों राज्यों का सियासी गणित

File Photo

चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया। साल का अंत होने से पहले चुनावी घमासान देखने को मिलने वाला है। 12 नवंबर से शुरू हो रहे इस चुनावी सीजन का अंत 11 दिसंबर को होगा। तीन भाजपा शासित बड़े राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के नतीजे काफी हद तक 2019 की तस्वीर भी सामने रखेंगे इसलिए इन चुनावों को लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी कहा जा सकता है।

ये चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए क्षेत्रीय टेस्ट के तौर पर भी देखा जा रहा है, तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए भी अपनी नेतृत्व क्षमता को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब देने का अवसर होगा। इन राज्यों में खासतौर से हिंदी भाषियों के गढ़ में बीजेपी के प्रदर्शन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का भी अंदाजा मिलेगा। यह इस सवाल का जवाब भी होगा कि 2014 में जिस लहर पर सवार होकर केंद्र में बीजेपी सत्ता में आई थी, वह बरकरार है या नहीं?

इस समय देश के दो राज्य ही ऐसे हैं, जहां कांग्रेस सीधे तौर पर सत्ता में है। अगर बीजेपी की कोशिश कामयाब होती है तो 2019 से पहले कांग्रेस पर मनोवैज्ञानिक दबाव बढ़ जाएगा। बीजेपी की रणनीति दक्षिणी राज्य तेलंगाना में लोकप्रिय क्षेत्रीय पार्टी (टीआरएस) को भी कड़ी चुनौती देने की है।

Advertisement

आइए, जानते हैं इन पांचों राज्यों का सियासी गणित-

छत्तीसगढ़

चुनाव की तारीख- 12 नवंबर और 20 नवंबर

यहां भाजपा की सरकार है और रमन सिंह 2003 से लगातार राज्य के मुख्यमंत्री हैं।

2013 विधानसभा चुनाव में स्थिति

कुल सीटें- 90

भाजपा- 49 सीटें (वोट शेयर- 41.04 फीसदी)

कांग्रेस- 39 सीटें (वोट शेयर- 40.29 फीसदी)

बसपा- 1 सीट (वोट शेयर- 4.27 फीसदी)

राजस्थान

चुनाव की तारीख- 7 दिसंबर

यहां भाजपा की सरकार है और वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री हैं।

2013 विधानसभा चुनाव में स्थिति

कुल सीटें- 200

भाजपा- 163 (वोट शेयर- 45.17 फीसदी)

कांग्रेस- 21 (वोट शेयर- 33.07 फीसदी)

बसपा- 3 (वोट शेयर- 3.37 फीसदी)

मध्य प्रदेश

चुनाव की तारीख- 28 नवंबर

यहां भाजपा की सरकार है और शिवराज सिंह चौहान 2005 से लगातार मुख्यमंत्री हैं।

2013 विधानसभा चुनाव में स्थिति

कुल सीटें- 230

भाजपा- 165 (वोट शेयर- 44.88 फीसदी)

कांग्रेस- 58 (वोट शेयर- 36. 38 फीसदी)

बसपा- 4 (वोट शेयर- 6.29 फीसदी)

तेलंगाना

चुनाव की तारीख- 7 दिसंबर

आंध्र प्रदेश से अलग होने के बाद यहां दूसरा विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष और तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने इस्तीफा दे दिया था और विधानसभा भंग कर दी गई थी। फिलहाल तेलंगाना में राष्ट्रपति शासन लागू है।

2014 विधानसभा चुनाव में स्थिति

कुल सीटें- 119

टीआरएस- 90 सीटें

भाजपा- 5 सीटें

मिजोरम

चुनाव की तारीख- 28 नवंबर

यहां कांग्रेस की सरकार है और लाल थनहलवा 2008 से लगातार मुख्यमंत्री हैं।

2013 विधानसभा चुनाव में स्थिति

कुल सीटें- 40

कांग्रेस- 34 (वोट शेयर- 44.63 फीसदी)

मिजो नेशनल फ्रंट- 5 (वोट शेयर- 28.65 फीसदी)

मिजोरम पीपल्स कॉन्फ्रेंस- 1 (वोट शेयर- 6.15 फीसदी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Assembly elections, five states, chhattisgarh, rajasthan, mp, telangana, mizoram, 2019 loksabha election
OUTLOOK 06 October, 2018
Advertisement