Advertisement
11 March 2017

भाजपा ने यूपी में 'कसाब' को भून डाला

google

अमित शाह ने चौरा चौरी की एक चुनावी सभा में इस संक्षिप्त नाम को उछालते हुए कहा था कि लोग कसब से दूसरा अर्थ न निकालें। कसब से उनका मतलब सिर्फ कांग्रेस, समाजवादी पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी से है। अमित शाह पर इस तंज के जरिए चुनाव को सांप्रदायिकता के रास्ते धकेलने का आरोप लगाया गया। उल्लेखनीय है कि 2008 में हुए मुम्बई हमले में कसाब ही एकमात्र आतंकवादी था जिसे जिंदा पकड़ा गया था। बाद में उसे फांसी दे दी गई थी। कसब ने एके 47 से लोगों को भून डाला था।

यूपी चुनाव में संक्षिप्त नाम का व्यंग खूब चला। पीएम मोदी ने इन तीनों पार्टियों को स्कैम ( घोटाला) का नाम दिया था। एस से समाजवादी पार्टी, सी से कांग्रेस और ए से अखिलेश। पीएम मोदी ने बहुजन समाज पार्टी को बेहनजी समाजपार्टी का नाम भी दिया था।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भाजपा, यूपी, भून डाला, BJP, Kasab, UP
OUTLOOK 11 March, 2017
Advertisement