Advertisement
15 October 2017

इलाहाबाद विवि छात्रसंघ चुनाव में समाजवादी छात्रसभा का दबदबा, ABVP के खाते में 1 सीट

Twitter

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव के नतीजे शनिवार देर रात तक घोषित कर दिए गए। जहां समाजवादी छात्रसभा के अवनीश कुमार यादव ने अध्यक्ष पर कामयाबी हासिल की। साथ ही उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर भी समाजवादी छात्रसभा का कब्जा रहा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को केवल महामंत्री पद पर ही सफलता मिली। इस तरह इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव में समाजवादी पार्टी की छात्र इकाई समाजवादी छात्रसभा ने 5 में से चार पदों पर जीत दर्ज की।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उपाध्यक्ष पद पर चंद्रशेखर चौधरी, संयुक्त सचिव पद पर भरत सिंह, सांस्कृतिक सचिव पद पर अवधेश कुमार पटेल ने जीत हासिल की है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के निर्भय कुमार द्विवेदी ने महामंत्री पद पर जीत दर्ज की है। जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशियों को 15 अक्टूबर को शपथ दिलाई जाएगी।


Advertisement


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: big victory, Samajwadi chaatrsabha, Allahabad University, Students' Election, AVBP
OUTLOOK 15 October, 2017
Advertisement