Advertisement
24 October 2019

भाजपा और शिवसेना पूर्व फैसले के अनुसार करेगी सत्ता का बंटवाराः फडणवीस

ANI

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भाजपा ने 2014 के विधानसभा चुनावों की तुलना में कम सीटें जीती हैं, लेकिन इस बार ‘स्ट्राइक रेट’ बेहतर है। उन्होंने कहा कि ‘इसमें कोई शक नहीं, अगली सरकार हमारी होगी। भाजपा और शिवसेना पूर्व फैसले के अनुसार सत्ता का बंटवारा करेंगे।'

मुख्यमंत्री फडणवीस ने भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को ‘स्पष्ट और निर्णायक जनादेश’ देने के लिए महाराष्ट्र के लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा को राज्य के चुनावों में पार्टी के बागी निर्दलीय उम्मीदवारों के कारण नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन उनमें से 15 उनके संपर्क में हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि सतारा लोकसभा उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार उदयनराजे भोसले और परली विधानसभा सीट पर मंत्री पंकजा मुंडे की हार पर झटका लगा है।

'हमारी होगी अगली सरकार'

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मैं महाराष्ट्र के लोगों को 'महायुति' (महागठबंधन) को स्पष्ट जनादेश देने के लिए धन्यवाद देता हूं। इसमें कोई शक नहीं, अगली सरकार हमारी होगी।‘ उन्होंने कहा, ‘अगर हम नतीजे देखें, तो भाजपा ने 2014 में 260 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 122 सीटें जीती थीं। इस बार 164 पर चुनाव लड़ा था। हमारा स्ट्राइक रेट बेहतर है और हमने 70 फीसदी सीटें जीतीं हैं।‘

'बागियों के कारण मिली कम सीटें'

फडणवीस ने कहा, ‘2014 में हमें कुल वोटों का 28 फीसदी मिला था जबकि इस बार इस बार 164 सीटों पर चुनाव लड़ने के बावजूद हमें 26.5 वोट मिले हैं।‘

उन्होंने एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर भी निशाना साधते हुए कहा, 'दिग्गज नेता ने कहा था कि विपक्षी दल चुनाव में क्लीन स्वीप सुनिश्चित करेंगे।' उन्होंने कहा, ‘हमें बागियों के कारण ही कम सीटें मिली हैं और इसके लिए विपक्ष को खुश होने की जरूरत नहीं है।‘

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP, Shiv Sena, go, by, pre-decided, sharing, power, Fadnavis
OUTLOOK 24 October, 2019
Advertisement