20 March 2017
मणिपुर में भाजपा सरकार ने जीता विश्वास मत
केवल कांग्रेस सदस्यों ने सरकार के खिलाफ वोट किया जबकि भाजपा, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी), नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ),लोकजन शक्ति पार्टी, तृणमूल और निर्दलीय विधायकों ने सरकार के पक्ष में वोट डाले। इससे पूर्व भाजपा के युमनाम खेमचंद को मणिपुर विधानसभा का नया अध्यक्ष चुन लिया गया। खेमचंद पहली बार सिंगजामेई विधानसभा सीट से विधायक चुने गए है।
सदन की कार्यवाही अपराह्न साढ़े 12 बजे शुरू हुई और इसके बाद विश्वास मत पेश किया गया।
राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला मंगलवार को सदन को संबोधित करेंगी।
भाजपा को 21 सीटें मिली थीं और उसने नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के चार-चार विधायकों के समर्थन और अन्य दलों और निर्दलीय विधायकों के सहयोग से
बहुमत के जादुई आंकड़े को हासिल किया था।