Advertisement
27 February 2017

भाजपा के शीर्ष नेताओं ने डाला पूर्वांचल में डेरा

 

भाजपा नेताओं के मुताबिक अभी तक के चरणों में पार्टी का प्रदर्शन ठीक रहा है और अब सारा ध्यान पूर्वांचल की सीटों पर है। भाजपा अध्यक्ष्‍ा अमित शाह के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रविशंकर प्रसाद, राधामोहन सिंह, स्मृति ईरानी, जेपी नड्डा, नरेंद्र सिंह तोमर, कलराज मिश्रा, मनोज सिन्हा, वेकैया नायडू, महेंद्र नाथ पांडेय के अलावा पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव, उत्तर प्रदेश के प्रभारी ओम माथुर ने पूर्वांचल के विभिन्न इलाकों का दौरा किया। 

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को मिल रहे फीडबैक के आधार पर उनका सारा ध्यान उन सीटों पर जहां पार्टी कमजोर स्थिति में है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी पत्रकार वार्ता कर इस बात का संकेत दिया कि छठे और सांतवे चरण पर पार्टी का ज्यादा ध्यान है क्योंकि ये दोनों ही चरण महत्वपूर्ण है। गौरतलब है कि पांच चरणों के मतदान के बाद भाजपा बाकी दो चरणों पर अब ज्यादा फोकस करना चाहती है ताकि ज्यादा सीटें जीती जा सके। 

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भाजपा, पूर्वांचल, विधानसभा चुनाव, पांच चरण, विकास
OUTLOOK 27 February, 2017
Advertisement