भाजपा के शीर्ष नेताओं ने डाला पूर्वांचल में डेरा
भाजपा नेताओं के मुताबिक अभी तक के चरणों में पार्टी का प्रदर्शन ठीक रहा है और अब सारा ध्यान पूर्वांचल की सीटों पर है। भाजपा अध्यक्ष्ा अमित शाह के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रविशंकर प्रसाद, राधामोहन सिंह, स्मृति ईरानी, जेपी नड्डा, नरेंद्र सिंह तोमर, कलराज मिश्रा, मनोज सिन्हा, वेकैया नायडू, महेंद्र नाथ पांडेय के अलावा पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव, उत्तर प्रदेश के प्रभारी ओम माथुर ने पूर्वांचल के विभिन्न इलाकों का दौरा किया।
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को मिल रहे फीडबैक के आधार पर उनका सारा ध्यान उन सीटों पर जहां पार्टी कमजोर स्थिति में है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी पत्रकार वार्ता कर इस बात का संकेत दिया कि छठे और सांतवे चरण पर पार्टी का ज्यादा ध्यान है क्योंकि ये दोनों ही चरण महत्वपूर्ण है। गौरतलब है कि पांच चरणों के मतदान के बाद भाजपा बाकी दो चरणों पर अब ज्यादा फोकस करना चाहती है ताकि ज्यादा सीटें जीती जा सके।