Advertisement
14 March 2017

मणिपुर में भी भाजपा ने बहुमत का जुगाड़ किया

गूगल

एनपीएफ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का एक घटक है। इससे पहले नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के चार विधायकों ने भी भाजपा को अपने समर्थन का ऐलान किया था। राजभवन के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने प्रेट से कहा, एनपीएफ के चार विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार गठन के लिए भाजपा का समर्थन किया।

भाजपा ने दावा किया कि 60 सदस्यों वाली विधानसभा में अब  उसे 32 विधायकों का समर्थन हासिल है। रविवार को भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की थी जिसमें 21 पार्टी विधायकों के अलावा एनपीपी के चार विधायक के साथ लोजपा, तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के एक-एक विधायक शामिल थे।

रविवार को भी भाजपा ने दावा किया था उसे एनपीएफ का समर्थन हासिल है और उन्होंने एनपीएफ के अध्यक्ष का एक खत भी राज्यपाल को सौंपा था जिसमें भाजपा को समर्थन देने की बात कही गयी थी।

Advertisement

राजभवन के सूत्रों ने इससे पहले कहा था कि राज्यपाल चाहती थीं कि एनपीएफ विधायक व्यक्तिगत रूप से आएं और बताएं कि वो अगली सरकार के गठन के लिए किसका समर्थन कर रहे हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मणिपुर, भारतीय जनता पार्टी, भाजपा, एनपीएफ, विधायक, नजमा हेपतुल्ला, बहुमत, राज्यपाल, सरकार
OUTLOOK 14 March, 2017
Advertisement