रुझान: दीदी-अम्मा की वापसी, असम में खिला कमल और केरल में लाल सलाम
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में पड़े मतों की गिनती का काम जारी है। मतगणना के शुरूआती रूझानों से तस्वीर कुछ-कुछ साफ होने लगी है। प्रारंभिक रुझानों के अनुसार बंगाल में ममता बनर्जी जबर्दस्त तरीके से जीत की ओर अग्रसर नजर आ रही हैं। वहीं तमिलनाडू में भी जयललिता तमाम विपरित कयासों के बावजूद सरकार में वापस आती नजर आ रही हैं। सबसे बड़ी खुशी भाजपा के लिए असम से आ रही है जहां पार्टी पहली बार सत्ता के करीब जाती नजर आ रही है। अगर भाजपा असम चुनाव जीत जाती है तो यह पूर्वोत्तर के राज्यों में उसकी अब तक की पहली कामयाबी होगी।
इन रुझानों में सबसे बड़ा झटका कांग्रेस को लगता नजर आ रहा है। जहा असम में उसके भाजपा से पिछड़ने की आशंका है वहीं केरल में वाम मोर्चा उसे करारी शिकस्त देता नजर आ रहा है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में 294 सदस्यीय विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस 140 सीटों पर आगे चल रही है जबकि वाममोर्चा-कांग्रेस गठबंधन 58 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। भाजपा भी तीन सीटों पर आगे चल रही है। टीवी न्यूज चैनलों के अनुसार, तमिलनाडु में 234 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतगणना के प्रारंभिक रूझानों में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक और द्रमुक में कांटे की टक्कर है। अन्नाद्रमुक 51 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि द्रमुक गठबंधन 44 सीटों पर आगे चल रहा है।
केरल में पहले चरण की मतगणना पूरी होने तक 140 सदस्यीय विधानसभा में माकपा नीत एलडीएफ 81 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस नीत यूडीएफ 47 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं इन चुनावों में बेहद अहम राज्य माने जाने वाले असम की 126 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा नीत राजग 36 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस 15 और एआईयूडीएफ 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।