Advertisement
25 August 2015

बेंगलूरु निकाय चुनाव में जीत के साथ भाजपा की हैट्रिक

राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश के बाद बेंगलूरु  महानगर पालिका चुनाव में भी भाजपा को शानदार कामयाबी मिली है। ताजा नतीजों और रुझानों के अनुसार, बेंगलूरु महानगर पालिका के 197 वार्डों में से भाजपा 101, कांग्रेस 75, जेडीएस 14 और अन्य 8 सीटों पर आगे हैं। भाजपा महासचिव और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने बेंगलूरु में पार्टी की जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा है कि कांग्रेस को महानगर की जनता ने पूरी तरह नकार दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी है। साल 2013 में सत्ता में वापसी करने के बाद कर्नाटक में सत्ताधारी कांग्रेस और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को इन चुनाव परिणामों ने बड़ा झटका दिया जबकि भाजपा बेंगलूरु पर अपना वर्चस्व कायम रखने में कामयाब रही है। 

 

मोदी ने किया ट्वीट 

Advertisement

 

बेंगलूरु निकाय चुनाव में पार्टी की जीत पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, शुक्रिया बेंगलूरु। जनता और कर्नाटक भाजपा के नेताओं व कार्यकताओं की इस शानदार जीत की बधाई। पहले मध्यप्रदेश फिर राजस्थान और अब कर्नाटक में बीजेपी की हैट्रिक लगी है। यहा विकास की राजनीति और सुशासन की जीत है। 

 



 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: महानगर पालिका, चुनाव, भाजपा, कर्नाटक, प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, अनंत कुमार, बेंगलूरु
OUTLOOK 25 August, 2015
Advertisement