Advertisement
11 March 2018

उपचुनाव: यूपी की 2 और बिहार की एक लोकसभा सीट के लिए वोटिंग जारी, BJP की परीक्षा

ANI

उत्तर प्रदेश-बिहार की 3 लोकसभा सीट और दो विधानसभा सीटों में उपचुनाव के लिए रविवार को मतदान हो रहा है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर में लोकसभा सीट और  बिहार के अररिया लोकसभा के साथ भभुआ और जहानाबाद में विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 14 मार्च को मतों की गिनती होगी।

गोरखपुर

भाजपा का उम्मीदवार

Advertisement

उपेंद्र दत्त शुक्ल

सपा+बसपा का उम्मीदवार

प्रवीण निषाद

फूलपुर

भाजपा का उम्मीदवार

कौशलेंद्र सिंह पटेल, (वाराणसी के मेयर रह चुके हैं।)

सपा+बसपा का उम्मीदवार

नागेंद्र सिंह पटेल, (सपा के मंडल अध्यक्ष हैं।)

निर्दलीय उम्मीदवार

अतीक अहमद,  (जेल से चुनाव लड़ रहे हैं।)

अररिया

 भाजपा उम्मीदवार

प्रदीप सिंह, 

आरजेडी उम्मीदवार

सरफराज, (तस्लीमुद्दीन की मौत के बाद आरजेडी ने बेटे सरफराज को टिकट दिया है।)

जहानाबाद विधानसभा

जदयू उम्मीदवार

अभिराम शर्मा

आरजेडी उम्मीदवार

कुमार कृष्ण उर्फ सुदय यादव

भभुआ विधानसभा

भाजपा उम्मीदवार

रिंकी रानी पांडेय

कांग्रेस उम्मीदवार

शम्भू सिंह पटेल

यूपी और बिहार में हो रहे चुनाव कई मायनों में बेहद अहम साबित हो सकता है। फूलपुर और गोरखपुर में जहां सपा-बसपा मिलकर भाजपा को टक्कर दे रहे हैं वहीं बिहार में भी जदयू-भाजपा के लिए राजद चुनौती बन सकता है। ऐसे में लगातार एनडीए गठजोड़ की जीत का सिलसिला कहां तक बना रहता है यह देखना दिलचस्प होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: By-elections, Voting, 2 Lok Sabha seats, UP, one Lok Sabha in Bihar, BJP's examination
OUTLOOK 11 March, 2018
Advertisement