Advertisement
22 May 2019

चुनाव नतीजों से पहले चंद्रबाबू नायडू ने ईवीएम के मुद्दे पर देवगौड़ा से की मुलाकात

twitter

ईवीएम के साथ कथित छेड़छाड़ के मुद्दे पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के मकसद से पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस के अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी भी मौजूद रहे।

नायडू ने लगाया ये आरोप

नायडू दिल्ली में ईवीएम के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों के साथ बैठक के बाद देर रात यहां पहुंचे थे और उन्होंने देवगौड़ा से करीब एक घंटे बात की। नायडू ने कहा कि 23 पार्टियां इस मुद्दे को उठा रही हैं और पारदर्शिता एवं जवाबदेही की मांग कर रही हैं। नायडू ने आरोप लगाया, ‘पहले, बीजेपी तक ने ईवीएम का विरोध किया था। उत्तर प्रदेश में हमने ईवीएम को होटलों एवं घरों में देखा है, स्ट्रॉन्ग रूम बदले जा रहे हैं।’

Advertisement

 


 

प्रधानमंत्री क्यों विरोध कर रहे हैं?’

विपक्ष द्वारा उठाए गए ईवीएम मामले पर प्रधानमंत्री के रुख के बारे में पूछे जाने पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘प्रधानमंत्री क्यों विरोध कर रहे हैं? ईवीएम और वीवीपैट हैं। आपने 9,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, आप पारदर्शिता और जवाबदेही क्यों नहीं दिखा रहे हैं? उन्होंने आरोप लगाया, ‘इसका मतलब आप बदमाशी कर रहे हैं। आप ईवीएम से छेड़छाड़ कर रहे हैं।’

2006 में ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी थी

देवगौड़ा ने कहा कि उन्होंने भी 2006 में ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी थी। उन्होंने कहा कि इन जटिलताओं से बचने के लिए मत पत्रों को वापस लाना चाहिए। विपक्षी पार्टियां हमेशा से ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाती रही हैं। वे मतपर्ची और ईवीएम के मिलान की मांग कर रही हैं और इस बाबत उन्होंने नई दिल्ली में आयोग को एक ज्ञापन सौंपा है।

विपक्षी दलों की मांग

कांग्रेस, द्रमुक, टीडीपी और बीएसपी सहित 22 विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने दिल्ली में चुनाव आयोग से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंप कर वोटों की गिनती से पहले औचक तरीके से चुने गए पांच मतदान केंद्रों की वीवीपैट पर्चियों का सत्यापन कराने की मांग की है।

(एजेंसी इनपुट)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Chandrababu Naidu, calls, Deve Gowda, in B'luru, discuss EVM issue
OUTLOOK 22 May, 2019
Advertisement