Advertisement
07 November 2023

छत्तीसगढ़: पहले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग, दोपहर तीन बजे तक 59 प्रतिशत मतदान

भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में सुबह 11 बजे तक 26.97 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। सरकारी आंकड़ों के अनुसार कांकेर में सबसे अधिक 34.65 प्रतिशत, कोंडागांव में 32.5 प्रतिशत, अंतागढ़ में 28.84 प्रतिशत, मोहला मानपुर में 27 प्रतिशत, खैरागढ़ में 23.21 प्रतिशत, कवर्धा में 23.21 प्रतिशत, 25 प्रतिशत मतदान हुआ। खुज्जी में प्रतिशत, जगदलपुर में 18.36 प्रतिशत और बस्तर में 19.97 प्रतिशत। बीजापुर में सबसे कम 9.11 प्रतिशत मतदान हुआ था।

इससे पहले, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार को 20 सीटों पर सुबह नौ बजे तक लगभग 10 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी। विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह मतदान शुरू हुआ। 

"सीएम बघेल का बयान"

सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने राज्य के लिए चुनावी गारंटी पर कहा, "कांग्रेस के घोषणापत्र में इन सबका जिक्र है...छत्तीसगढ़ कांग्रेस हमेशा आम लोगों के कल्याण के लिए खड़ी रही है।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Chhatisgarh assembly elections, voting, naxalites attack, soldier injured
OUTLOOK 07 November, 2023
Advertisement