Advertisement
22 March 2017

पिता की योगी को नसीहत, मुस्लिम महिलाओं के वोटों का ख्याल रखना

google

84 वर्षीय सेवानिवृत्त फॉरेस्ट रेंजर विष्ट ने कहा कि योगी को सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए और सभी को साथ लेकर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके बेटे योगी के कंधों पर काफी जिम्मेदारियां हैं। मुस्लिम महिलाओं ने भाजपा को इस उम्मीद के साथ वोट दिया है कि पार्टी तीन तलाक और अन्य मुद्दों पर उनकी मदद करेगी।

रेंजर बिष्ट ने कहा कि भाजपा पर सभी धर्मों के लोग यकीन करते हैं। लिहाजा योगी सभी को विकास के पथ पर ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यूपी के नए सीएम ने अपने स्टाफ से ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करने को कहा है, जो लोगों को आहत करती हो।

पत्नी सवित्री के साथ पौड़ी जिले के पंचूर गांव में रहने वाले बिष्ट ने कहा कि योगी इस दिशा में गंभीरता के साथ कोशिश कर रहे हैं और यह साफ नजर भी आ रहा है। योगी को अपनी हिंदुत्व प्रचारक की छवि बदलने की जरूरत है। उनको समाज के सभी वर्गों के हित में काम करना चाहिए।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: योगी, पिता, नसीहत, मुस्लिम महिलाओं, ध्यान रखना, yogi's father, take care of, Muslim women's votes
OUTLOOK 22 March, 2017
Advertisement