Advertisement
03 December 2023

कांग्रेस की हार का कारण बना 'सनातन धर्म का विरोध'? पार्टी नेता आचार्य प्रमोद का बड़ा बयान

चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों से परेशान पार्टी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि सनातन धर्म का विरोध कांग्रेस की हार का कारण है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पिछड़ने पर उन्होंने कहा कि सनातन (धर्म) का विरोध करने से पार्टी डूब गई है।

उन्होंने कहा, "सनातन (धर्म) का विरोध करने से पार्टी डूब गई है। इस देश ने कभी भी जाति-आधारित राजनीति को स्वीकार नहीं किया है। यह सनातन (धर्म) का विरोध करने का अभिशाप है।"

हिंदी भाषी राज्यों में कांग्रेस ने मजबूती से जनादेश खो दिया है। मध्य प्रदेश में भाजपा का चौथा विधानसभा चुनाव जीतने के साथ ही पार्टी का सफाया हो गया है। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान को लेकर कड़ी टक्कर की बात कही जा रही थी मगर रविवार को मतगणना शुरू होने के बाद से ही लड़ाई एकतरफा दिखी।

Advertisement

जैसे ही विधानसभा चुनाव के नतीजे आए, राजस्थान में कांग्रेस सत्ता से बाहर होने की कगार पर दिख रही है क्योंकि राज्य अपने चक्रीय मतदान रुझान पर कायम है, जबकि छत्तीसगढ़ में भाजपा राज्य में कांग्रेस को पछाड़ने के लिए तैयार है। कांग्रेस के लिए खुशी की एकमात्र चिंगारी तेलंगाना से आई है जहां वह अपने दम पर सरकार बनाने की ओर अग्रसर है।

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के लिए चुनावी मुकाबला बेहद खराब हो गया है, जहां वे सत्ता में वापसी की उम्मीदें लगाए बैठे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, भाजपा ने केंद्रीय मंत्रियों और लोकसभा सांसदों को राजनीतिक क्षेत्र में धकेलते हुए एमपी चुनावों में अपनी पूरी ताकत लगा दी थी।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहले ही INDIA ब्लॉक के नेताओं को अगले सप्ताह मिलने के लिए फोन कर दिया है। लड़ाई अब सही मायने में 2024 के लिए है, लेकिन ऐसा लगता है कि कांग्रेस को भाजपा को हटाने की कोई भी उम्मीद रखने के लिए अपने वजन से कहीं अधिक प्रयास करने की आवश्यकता होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rajasthan, madhya pradesh, chhattisgarh, Telangana assembly elections, acharya pramod congress, bjp
OUTLOOK 03 December, 2023
Advertisement