Advertisement
18 May 2019

प्रचार थमने के बाद सनी देओल ने देर रात की जनसभा, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

File Photo

चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता का कथित तौर पर उल्लंघन करने के मामले में पंजाब के गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार सनी देओल को नोटिस जारी किया है। चुनाव अधिकारियों ने चुनाव प्रचार बंद होने के बाद शुक्रवार रात को पठानकोट में देओल की जनसभा पर गंभीर रूप से संज्ञान लिया है। उन्होंने यह भी पाया कि जनसभा में एक लाउड स्पीकर का इस्तेमाल किया गया जहां करीब 200 लोग मौजूद रहे।

सनी देओल ने किया आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन

सनी देओल को भेजे गए नोटिस में चुनाव आयोग ने कहा कि प्रचार बंद होने के दौरान जनसभा करके देओल ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। मतदान प्रक्रिया के 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार अभियान पूरी तरह प्रतिबंधित है।

Advertisement

19 मई अंतिम चरण का चुनाव  

बता दें कि पंजाब में सभी 13 लोकसभा सीटों पर मतदान के आखिरी चरण में रविवार यानी 19 मई को चुनाव होगा। गुरदासपुर लोकसभा सीट से सनी देओल के खिलाफ कांग्रेस के सुनील जाखड़ चुनाव लड़ रहे हैं। 23 मई को वोटों की गिनती होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: EC, issues notice, Sunny Deol, 'violating', poll code, Lok Sabha Elections
OUTLOOK 18 May, 2019
Advertisement