Advertisement
16 April 2021

बंगाल चुनाव को लेकर EC का बड़ा फैसला, अब 72 घंटे पहले ही खत्म हो जाएगा चुनाव प्रचार

FILE PHOTO

पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चुनाव प्रचार को लेकर चुनाव आयोग ने नई गाइडलाइन जारी की है। बाकी तीन चरणों के लिए चुनाव प्रचार के समय में कटौती कर दी है। अब मतदान से 72 घंटे पहले ही चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। इससे पहले तक 48 घंटे पहले प्रचार रोके जाने का नियम था।

नए नियमों के तहत आयोग ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण शुक्रवार से शाम सात बजे से सुबह दस बजे तक पश्चिम बंगाल में रैलियों और जनसभाओं पर प्रतिबंध भी लगा दिया है। जबकि पहले रात 10 बजे तक की अनुमति थी।चुनाव आयोग ने यह फैसला सर्वदलीय बैठक के बाद लिया। इससे पहले मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने आयोग से अनुरोध किया था कि वह बाकी बची सीटों पर एक ही चरण में मतदान करवाने पर विचार करे।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव आठ चरणों में होने हैं, जिसमें से चार चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। पांचवें चरण के लिए कल वोटिंग होगी। छठे चरण के तहत चार जिलों की 43 सीटों पर 22 अप्रैल, सातवें चरण के तहत पांच जिलों की 36 सीटों पर 26 अप्रैल और आठवें चरण के तहत चार जिलों की 35 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा। वोटों की गिनती दो मई को होगी। बता दें कि पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार को राज्य में 6,769 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 22 मरीजों की मौत हुई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: EC, decision, Bengal, election, campaign
OUTLOOK 16 April, 2021
Advertisement