बाबुल सुप्रियो पर एफआईआर के निर्देश, पोलिंग एजेंट को धमकाने और बूथ में जबरन प्रवेश का आरोप
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। बाबुल सुप्रियों पर मतदान के दौरान बूथ संख्या 199 में कथित तौर पर हंगामा करने, पोलिंग एजेंट और एक अधिकारी को धमकी देने का आरोप है।
सोमवार को टीएमसी समर्थकों ने मतदान के दौरान केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की। बाबुल सुप्रीयो और टीएमसी एजेंट की आपस में बहस हो गई। हंगामा इतना बढ़ गया कि सुरक्षाकर्मियों को बल प्रयोग करना पड़ा और उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया। बाबुल सुप्रियो ने मतदान केंद्र पर केंद्रीय सुरक्षाबल की मांग की। आसनसोल लोकसभा की पांडाबेश्वर विधानसभा में भाजपा और टीएमसी के समर्थक आमने-सामने आ गए और नारेबाजी करने लगे। यहां तृणमूल ने मुनमुन सेन और भाजपा ने बाबुल सुप्रियो को उम्मीदवार बनाया है।
केंद्रीय बलों की नियुक्ति की मांग
चौथे चरण के मतदान के दौरान हिंसा की खबरों के बीच भाजपा ने पश्चिम बंगाल में हर मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की नियुक्ति की मांग करते हुए सोमवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की। भाजपा ने शिकायत करते हुए कहा कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने ‘‘राज्य में लोकतंत्र को बंधक बना लिया है''. मुलाकात करने वाले भाजपा नेताओं में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, विजय गोयल और पार्टी के मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी शामिल थे।
नकवी ने आरोप लगाया, ‘‘सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राज्य में लोकतंत्र को बंधक बना लिया है और वो हिंसा में शामिल हैं। स्थानीय मशीनरी उनका समर्थन कर रही है और हमलोग सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की नियुक्ति की मांग कर रहे हैं।''