यूपी-पंजाब समेत पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, 3.30 बजे आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
आने वाले महीनों में देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने को हैं। इन पांचों राज्यों में सियासी पारा अपने चरम पर है और इसी बीच खबर आ रही है कि चुनाव आयोग आज दोपहर 3.30 बजे चुनाव के तारीखों का एलान करेगा।
इस साल उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। गौरतलब हो कि ये चुनाव तब होंगे जब देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है।
पांच राज्यों में उत्तरप्रदेश, सीटों के हिसाब से सबसे बड़ा राज्य है, जहां 403 सीटों पर मतदान होगा। दूसरी तरफ, गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए सभी पार्टियां अपनी किस्मत आजमाएंगी। पंजाब में 117 सीटों पर विधानसभा चुनाव होंगे।
चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही इन सभी राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी।
कोरोना के बढ़ते मामले के बीच, 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को सुरक्षित तरीके से कैसे कराया जाए, इसको लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग लगातार मंथन कर रहा है।
गौरतलब हो कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ये कह चुका है कि आगामी विधानसभा चुनावों को कुछ महीनों के लिए टाल दिया जाए। उस वक्त चुनाव आयोग कहा था कि वो परिस्थितियों को देखकर उचित निर्णय लेगा।