एक्जिट पोल: असम में कमल, बंगाल में दीदी, पर अम्मा की गाड़ी अटकी
विभिन्न टीवी न्यूज चैनलों पर प्रसारित एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक असम में कांग्रेस को बेदखल कर भाजपा को सरकार बनाने का मौका मिलेगा जबकि तमिलनाडु में जयललिता के अन्नाद्रमुक को हटाकर द्रमुक-कांग्रेस गठबंधन सत्ता पर काबिज होगा। इन नतीजों पर यकीन करें तो केरल में भी कांग्रेस सत्ता गंवाएगी और वहां वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) की सरकार बनती नजर आ रही है। एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में वाम-कांग्रेस को करारी शिकस्त देकर अपनी सत्ता बचाने में कामयाब रहेंगी। असम में अगर भाजपा को सरकार बनाने का मौका मिलता है तो यह पूर्वोत्तर में पार्टी की पहली सरकार होगी। कांग्रेस के लिए राहत केवल केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में दिख रहा है जहां उसे सत्ता में दोबारा लौटने का मौका मिलने की संभावनाएं हैं। पुडुचेरी में अभी द्रमुक की सरकार है। तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में आज मतदान संपन्न हुआ। इससे पहले पश्चिम बंगाल और असम में चुनाव हो चुके हैं। पांचों राज्यों के चुनावों की मतगणना 19 मई को होगी।
असम एग्जिट पोल
इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया पोल - बीजेपी 79-93, कांग्रेस 26-33, एआईयूडीएफ 6-10, अन्य 1-4
सी-वोटर-टाइम्स नाउ एग्जिट पोल - बीजेपी 57, कांग्रेस 41, एआईयूडीएफ 18, अन्य 10
एबीपी एग्जिट पोल - बीजेपी 81, कांग्रेस 33, एआईयूडीएफ 10, अन्य 2
टुडे चाणक्य एग्जिट पोल - बीजेपी 90, कांग्रेस 27, एआईयूडीएफ 9, अन्य 3
पश्चिम बंगाल एग्जिट पोल
एबीपी-आनंदा - टीएमसी 178, लेफ्ट 110, बीजेपी 1, अन्य 5
सी वोटर - टीएमसी 167, सीपीएम 75, कांग्रेस 45, बीजेपी 4, अन्य 3
एक्सिस-माई इंडिया औरइंडिया टुडे - टीएमसी 233-253, लेफ्ट-कांग्रेस 38-52, भाजपा 1-5, अन्य 2-5
टुडे चाणक्य - टीएमसी 210, लेफ्ट-कांग्रेस 70, भाजपा 14
केरल एक्जिट पोल
एक्सिस-माई इंडिया-इंडिया टुडे - यूडीएफ 38-48, एलडीएफ 88-101, बीजेपी 0-3, अन्य 1-4
इंडिया टीवी-सी वोटर - यूडीएफ 54-62, एलडीएफ 74-82, एनडीए 0-4, अन्य 0-4
तामिलनाडु एक्जिट पोल
न्यूज नेशन एक्जिट पोल - एआईएडीएमके 95-99,डीएमके 114-118, पीडब्लयूएफ 14, बीजेपी 4,अन्य 9
एक्सिस माई इंडिया-इंडिया टुडे - एआईएडीएमके 89-101, डीएमके-कांग्रेस 124-140, बीजेपी 0-3, अन्य 4-8 सीट