एक्जिट पोल: त्रिपुरा में बनेगी भाजपा सरकार, मेघालय-नगालैंड में भी दिखेगा दम
भाजपा अब पूर्वोत्तर के राज्यों में अपनी दमदारी दिखाती नजर आ रही है। एक्जिट पोल की मानें तो त्रिपुरा में लेफ्ट को सत्ता से बेदखल कर भाजपा अपनी सरकार बनाने जा रही है। वहीं मेघालय और नगालैंड में भी भाजपा मजबूत स्थिति में पहुंचती दिखाई दे रही है। यानी असम, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी अब पूर्वोत्तर के तीन और राज्यों में अपनी जमीन तैयार करने में कामयाब होती दिख रही है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 'जन की बात-न्यूज एक्स' के एक्जिट पोल में 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा-आइपीएफटी गठबंधन को राज्य में 35 से 45 सीटें (51 प्रतिशत मत) मिल सकती हैं। जबकि लेफ्ट की सीटें 50 से घटकर 14 से 23 (46 प्रतिशत मत) तक रह जाएंगी। हालांकि, 'एक्सिस माईइंडिया-न्यूज 24' के एक्जिट पोल में भाजपा गठबंधन को 44 से 50 सीटें (49 प्रतिशत मत) और लेफ्ट को 9 से 15 सीटें (40 प्रतिशत मत) मिलने की संभावना जताई गई है। अन्य को 11 प्रतिशत मत के साथ तीन सीटें मिल सकती हैं। हालांकि, 'सी-वोटर' के एक्जिट पोल के मुताबिक, त्रिपुरा में वाम दलों को 26 से 34 सीटें (44.3 प्रतिशत मत), भाजपा गठबंधन को 24 से 32 सीटें (42.8 प्रतिशत मत) और कांग्रेस को दो सीटें (7.2 फीसद मत) हासिल हो सकती हैं।
बात करें मेघालय की तो यहां 'जन की बात-न्यूज एक्स' के एक्जिट पोल में संगमा नीत नेशनल पीपुल्स पार्टी को सबसे अधिक 23 से 27 (39 प्रतिशत मत), कांग्रेस को 13 से 17 सीटें (21 प्रतिशत मत) और भाजपा को 8 से 12 सीटें (12 फीसद मत) मिलने की संभावना जताई गई है। अन्य को 2 से 6 सीटें मिल सकती हैं। वहीं 'सी-वोटर' के एक्जिट पोल के अनुसार, मेघालय में कांग्रेस को 13 से 19 सीटें (36.5 प्रतिशत मत), नेशनल पीपुल्स पार्टी को 17 से 23 सीटें (29.4 प्रतिशत मत), भाजपा को 4 से 8 सीटें (16.6 प्रतिशत मत), यूडीपी-एचएसपीडीपी को 8 से 12 सीटें (8.8 प्रतिशत मत) और अन्य को 5 से 9 सीटें (8.7 प्रतिशत मत) मिलने का अनुमान है।
नगालैंड में, सीॅ-वोटर एक्जिट पोल ने एनडीपीपी-बीजेपी की जीत का दावा किया है, जिन्हें 38.4 प्रतिशत वोट के साथ 25-31 सीटें मिल सकती हैं और एनपीएफ के खाते में 19-25 सीटों के साथ 27.1 प्रतिशत वोट हिस्सेदारी होने की संभावना है। कांग्रेस को 4 सीटें (19.7 प्रतिशत मत) और अन्य 6 से 10 सीटें (14.8 फीसद मत) मिल सकती हैं।
नगालैंड में 'जन की बात-न्यूज एक्स' के एक्जिट पोल ने भाजपा-एनडीपीपी गठबंधन को 60 सदस्यीय विधानसभा में 27 से 32 सीटें (48 प्रतिशत मत) मिलने की संभावना जताई है। जबकि, एनपीएफ को 20 से 25 सीटें (42 प्रतिशत मत) और कांग्रेस को दो सीटें (4.4 प्रतिशत मत) मिलने की संभावना है। जबकि अन्य को 5 से 7 सीटें (6 प्रतिशत मत) मिल सकती हैं।