Advertisement
20 October 2019

वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा के बिहार अध्यक्ष पर एफआइआर, आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

बिहार में उप चुनाव से पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का एक वीडियो वारयल हुआ है जिसमें वह मतदान वाले दिन कारोबार बंद रखने के लिए एक व्यापारी पर दबाव डाल रहे हैं और उसके हर कर्मचारी को भाजपा के प्रत्याशी को वोट देने के लिए 500 रुपये देने का वादा कर रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद किशनगंज विधानसभा सीट की भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन की एफआइआर दर्ज की गई है।

अधिकारियों की शिकायत पर कार्रवाई

पुलिस अधिकारी ने बताया कि किशनगंज के एसडीएम शानवाज अहमद नियाजी और सर्किल ऑफीसर शफी अहमद की लिखित शिकायत के बाद सदर थाने में दोनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। एसडीएम ने बताया कि वीडियो के आधार पर शिकायत दर्ज कराई गई है।

Advertisement

वोटरों को पैसा देने का वादा किया था

कहा जा रहा है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी की प्रत्याशी स्वीटी सिंह की मौजूदगी में व्यापारी को दुकान बंद रखने कहा और भाजपा को वोट देने के लिए हर कर्मचारी को 500 रुपये देने का वादा किया। गुरुवार को किशनगंज नगर परिषद के उपाध्यक्ष आंची देवी के निवास पर व्यापारियों की बैठक के दौरान जायसवाल से एक व्यापारी से बातचीत में यह टिप्पणी की।

बिहार में पांच सीटों पर उप चुनाव

एसडीएम नियाजी ने कहा कि वीडियों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बिहार में किशनगंज और चार अन्य विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव सोमवार को होंगे क्योंकि इन सीटों के विधायक पिछले अप्रैल-मई में आम चुनाव के दौरान सांसद चुने गए। इसकी वजह से ये सीटें खाली हो गईं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP, Kishanganj, poll code violation, sweety singh, bypoll
OUTLOOK 20 October, 2019
Advertisement