Advertisement
12 October 2015

बिहार: पहले चरण का मतदान पूरा, करीब 57% वोटिंग

PTI

इस दौर में 10 जिलों समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा और जमुई की कुल 49 सीटों पर वोट डाले गए। यहां कुल 583 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पिछली बार इनमें से 33 सीटों पर महागठबंधन में शामिल पार्टियों के उम्‍मीदवारों ने जीत हासिल की थी। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच नक्सल प्रभावित नौ विधानसभा क्षेत्राें में तीन बजे मतदान समाप्त हो गया जिसमें शामिल तारापुर विधानसभा क्षेत्र में 53 प्रतिशत, जमालपुर में 54.1 प्रतिशत, सूर्यगढ़ा में 50 प्रतिशत, रजौली में 49 प्रतिशत, गोविंदपुर में 52 प्रतिशत, सिकंदरा में 55 प्रतिशत, जमुई में 59.5 प्रतिशत और चकाई में 58 प्रतिशत मतदान हुआ। नक्सल प्रभावित चार विधानसभा क्षेत्राें अलौली, बेलदौर, कटोरिया और बेलहर में 4 बजे मतदान चला।  

 

चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान का यह आंकड़ा एक दो फीसदी और बढ़ सकता है क्योंकि इलाकों से अंतिम रिपोर्ट अभी आना बाकी है। उप चुनाव आयुक्त और बिहार के प्रभारी उमेश सिन्हा ने बताया कि कुछ घटनाओं को छोड़कर राज्य के दस जिलों के कुल 49 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शातिपूर्ण रहा है। मतदान के प्रतिशत को एेतिहासिक और उत्साहवर्धक बताते हुए सिन्हा ने कहा कि जिन सीटों पर आज मतदान हुआ है वहां 2010 के विधानसभा चुनाव में 50. 85 प्रतिशत मतदान हुआ था। 2009 और 2014 के लोकसभा चुनावों में इन इलाकों में क्रमश: 44. 08 और 55 फसदी मतदान हुआ था। इस बार महिलाओं ने पुरूषों को पीछे छोड़ते हुए 59.5 प्रतिशत मतदान किया। चुनावी इलाकों पर नजर रखने के लिए पांच हेलिकाॅप्टर और ड्रोन की मदद ली गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर लोगों से मतदान की अपील की। 

Advertisement

 

पहले चरण में जिन दिग्गज उम्‍मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा उनमें जदयू के मंत्री विजय चौधरी और दामोदर राउत, भारतीय जनता पार्टी की रेणु कुशवाहा, लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति पारस, कांग्रेस के सदानंद सिंह और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के शकुनी चौधरी प्रमुख हैं। इन 49 सीटों में महागठबंधन की ओर से जदयू 24, आरजेडी 17 और कांग्रेस आठ सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि भाजपा 27, लोक जनशक्ति पाटी 13, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी 6 और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। 

 

दर्जनों जगह ईवीएम खराब

मतदान के दौरान कई जगहों से ईवीएम खराब होने की खबरें भी मिली। समस्तीपुर के वारिसनगर, सरायरंजन, भागलपुर के पीरपैंती, जमुई के चकाई और मुंगेर के जमालपुर में कई बूथों पर इवीएम खराब होने की वजह से मतदान में दिक्‍कतें आईं। आज कुल 13 हजार 212 मतदान केंद्रों पर एक करोड़ 35 लाख 72 हजार 339 मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना था। 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बिहार, विधानसभा, चुनाव, पहला चरण, मतदान, जदयू, राजग, भाजपा, ईवीएम
OUTLOOK 12 October, 2015
Advertisement