Advertisement
22 April 2019

इन 4 राज्यों में घटी मोदी की लोकप्रियता, पीएम पद की पहली पसंद बने राहुल गांधी: सर्वे

File Photo

प्रधानमंत्री पद के लिए सीधी टक्कर में आंध्र प्रदेश, पंजाब, केरल और तमिलनाडु के ज्यादातर वोटर्स कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को वोट देंगे, लेकिन देश के बाकी हिस्सों में नरेंद्र मोदी पसंदीदा विकल्प बने हुए हैं। सीवोटर-आईएएनएस (CVoter-IANS) पोल ट्रैकर में यह खुलासा हुआ है।

19 अप्रैल को किए गए एक सर्वेक्षण में मतदाताओं से पूछा गया था कि अगर उन्हें सीधे भारत के प्रधानमंत्री का चुनाव करने का मौका दिया जाए तो वे राहुल और मोदी में से किसे चुनेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर मोदी राहुल से 26.10 प्रतिशत के साथ आगे पाए गए हैं, लेकिन राज्य स्तर पर अलग-अलग आंकड़े दर्शाते हैं कि केरल में 64.96 प्रतिशत मतदाता राहुल को प्रधानमंत्री बनता देखना चाहते हैं जबकि सिर्फ 23.97 प्रतिशत लोगों ने मोदी का समर्थन किया।

तमिलनाडु 60.91% लोगों ने राहुल को पीएम के तौर पर पसंद किया

Advertisement

राष्ट्रीय स्तर की पसंद से अलग राय रखने वाले अन्य राज्यों में तमिलनाडु शामिल है, जहां सर्वे में शामिल 60.91 प्रतिशत लोगों ने राहुल गांधी को पीएम के तौर पर पसंद किया और केवल 26.93 प्रतिशत ने मोदी को अपनी पसंद बनाया। वहीं, पंजाब में 37.04 प्रतिशत ने राहुल गांधी को और 36.05 प्रतिशत ने मोदी को अपनी पसंद बताया। चारों ही राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का शासन नहीं है।

राज्य स्तर पर राहुल से पीछे हैं नरेंद्र मोदी

जहां राष्ट्रीय स्तर पर 11,192 लोगों से सवाल पूछा गया, वहीं राज्य स्तर पर आंध्र प्रदेश में 451 लोगों से, केरल में 701 लोगों से, तमिलनाडु में 533 लोगों से और पंजाब में 502 लोगों से यही सवाल किया गया। मोदी आंध्र प्रदेश में राहुल से 11.00 प्रतिशत से, केरल में 40.99 प्रतिशत से, तमिलनाडु में 33.93 प्रतिशत से और पंजाब में 0.99 प्रतिशत से पीछे हैं।

हरियाणा में मोदी लहर

सबसे ज्यादा हरियाणा में राहुल से ज्यादा मोदी (61.50 प्रतिशत) के पक्ष में लहर है। हरियाणा में कांग्रेस अध्यक्ष को भी कम से कम पसंद किया जाता है क्योंकि केवल 14.92 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने उनका पक्ष लिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: For Prime Minister, These States, Prefer, Rahul Gandhi, Narendra Modi, Survey, lok sabha elections
OUTLOOK 22 April, 2019
Advertisement