Advertisement
14 December 2017

गुजरात चुनाव: प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी ने की ये अपील

गुजरात में दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है। इस दौरान 93 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष (निर्वाचित) राहुल गांधी ने गुजरात की जनता से अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि आज दूसरे फेज का मतदान है और रिकॉर्ड संख्या में वोट डालें और लाोकतंत्र के इस उत्‍सव काो समृद्घ बनाएं।

वहीं राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “गुजरात में नवसर्जन की शुरुआत हो चुकी है। आपका एक एक वोट लोकतंत्र की नींव को सुदृढ़ और सशक्त बनाएगा। गुजरात की जनता से अपील है कि गुजरात के उज्ज्व‍ल भविष्य के लिए अधिक से अधिक वोट करें।”

Advertisement

बता दें कि 9 दिसंबर को पहले चरण की वोटिंग में 68 फीसदी वोट पड़े थे। चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Gujarat elections, Prime Minister Modi, Rahul Gandhi, people of Gujarat
OUTLOOK 14 December, 2017
Advertisement